चीन के हाल में प्रतिबंधित हुए 47 ऐप में बायडु सर्च भी शामिल

Tuesday, Aug 04, 2020 - 10:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) पिछले महीने भारत में चीन की जिन 47 ऐप पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी उनमें बायडु सर्च भी शामिल है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी।

भारत ने इस साल जून में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, वेइबो, बायडु मैप और बायडु ट्रांसलेट समेत चीन के 59 ऐप पर रोक लगा दी थी। इसके बाद जुलाई में 47 अन्य ऐसी और ऐप पर भी रोक लगा दी गई थी थी, जो सामान्यत: जून में प्रतिबंधित ऐप के क्लोन हैं या समान कंपनी के हैं।

जुलाई में प्रतिबंधित 47 ऐप की आधिकारिक सूची अभी जारी नहीं की गयी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इनमें बायडु लाइट और बायडु सर्च शामिल हैं। इनके अलावा टिकटॉक लाइट, हेलो लाइट, शेयर इट लाइट और बिगो लाइव लाइट आदि भी शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising