एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जुलाई में 13 प्रतिशत बढ़ा, बिक्री में सात प्रतिशत की तेजी

Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जुलाई में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 21.9 लाख टन रहा। वहीं बाजार में कई चुनौतियों के बावजूद कंपनी की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल के मुकाबले कुल उत्पादन और बिक्री में जुलाई 2020 के दौरान उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की है।

बयान में एनएमडीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमित देव ने कहा, ‘‘कोविड-19 की वजह से पिछले कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे। इसने सभी उत्पादकों के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। कंपनी ने इस आपदा को अवसर में बदलते हुए उत्पादन को मजबूत करने और उत्पादन प्रक्रियाओं को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास किए।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी आगे खुद को अधिक से अधिक लागत प्रभावी बनाने के प्रयास करेगी ताकि उसका मुनाफा बेहतर हो।

एनएमडीसी, इस्पात मंत्रालय के तहत काम करने वाली देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising