चोरी के आरोप में पकड़े गए नाबालिग ने पुलिस के सामने कबूला-मां और नानी कराती हैं अपराध

Tuesday, Aug 04, 2020 - 04:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर में खड़ी एक कार से कथित तौर पर 1.2 लाख रुपयों से भरे बैग को चुराते हुए पकड़े गए 12 वर्षीय बालक ने खुलासा किया कि मां और नानी उससे चोरी कराती हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सोमवार को किशोर की नानी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसकी मां अभी फरार है।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को नाबालिग ने एक बैग चारी किया था, जिसमें 1,20,000 रुपये थे।

दिल्ली पुलिस आयुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा ‘‘ जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। सोमवार को नाबालिग की पहचान हुई और पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ की। पुलिस ने उसके पास से पांच हजार रुपये भी बरामद किए।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि अपनी मां के कहने पर उसने एक गाड़ी में से वह बैग चुराया था। उसने कहा कि मां और नानी उससे चोरी कराती हैं।

उन्होंने बताया कि उसकी नानी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके घर से 1,05,000 रुपये के साथ चोरी किया वह बैग भी बरामद हो गया।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से कुल 1,10,000 रुपये बरामद हो गए हैं। नाबालिग की मां की तलाश अभी जारी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising