सनसोर्स एनर्जी ने भीलवाड़ा में छह मेगावॉट की रूफटॉप परियोजना का शुभारंभ किया

Tuesday, Aug 04, 2020 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सनसोर्स एनर्जी ने मंगलवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित अपनी छह मेगावॉट की रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा, यह परियोजना अग्रणी कपड़ा कंपनियों के राजस्थान के बाहर स्थित औद्योगिक स्थलों में से एक को 25 वर्ष की अवधि के लिए स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेगी।
बयान में कहा गया है कि यह परियोजना 21,00,000 वर्ग फुट में फैले औद्योगिक स्थल की पांच छतों पर विकसित की गई है।
सनसोर्स एनर्जी, नीव फंड की एक निवेश कंपनी है - जो भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग (डीएफआईडी) द्वारा समर्थित है।
यह परियोजना भारत के कम आय वाले राज्यों में टिकाऊ विकास प्रदान करने की, नीव फंड की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह परियोजना अपने जीवनकाल में 2,00,000 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी लाएगी।
सनसोर्स एनर्जी एक प्रमुख वितरित सौर ऊर्जा कंपनी है, जो दुनिया भर में अपने वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास, स्वामित्व और संचालन करती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising