नियो ने परिसंपत्ति प्रबंधन मंच गोलवाइज का किया अधिग्रहण

Monday, Aug 03, 2020 - 09:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी नियो ने अपने मंच परिसंपत्ति प्रबंधन सुविधाएं देने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश मंच गोलवाइज का अधिग्रहण किया है। हालांकि कंपनी ने इस सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी है।

नियो ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते डिजिटल बैंकिंग और संबंधित सेवाओं की मांग काफी बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को निवेश सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्टार्टअप कंपनी गोलवाइज का अधिग्रहण किया है।

नियो के सह-संस्‍थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय बागरी ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद गोलवाइज के संस्‍थापक सदस्‍य नियो में शामिल होंगे। वह कंपनी के भीतर ‘नियो वेल्थ’ नाम से कारोबार का स्वतंत्र परिचालन करेंगे।

गोलवाइज अपने मंच पर विभिन्न म्यूचुअल फंड में निवेश के विकल्प उपलब्ध कराती है। इसके वर्तमान उपयोक्ता 60,000 से अधिक हैं और कंपनी के पास 850 करोड़ रुपये से अधिक की परामर्श अधीन परिसंपत्तियां (एयूए) हैं। कं मुख्य तौर पर प्रथम श्रेणी के शहरों में वेतनभोगियों और 10 लाख रुपये तक की मध्‍यम आय वालों को सेवा प्रदान करती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising