इलेक्ट्रॉनिक टीका आसूचना नेटवर्क 32 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंचा :स्वास्थ्य मंत्रालय

Monday, Aug 03, 2020 - 08:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि टीकाकरण आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली को मजबूत बनाने के लिये प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराने वाला इलेक्ट्रॉनिक टीका आसूचना नेटवर्क (ई-वीआईएन) 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है और शेष क्षेत्रों में भी जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ई-वीआईएन का उद्देश्य देश में सभी शीत श्रृंखला स्थलों (कोल्ड चेन प्वाइंट) पर टीका के भंडार एवं प्रवाह तथा भंडारण तापमान के बारे में वास्तविक समय पर सूचना मुहैया कराना है।
बयान में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिये आवश्यक टीकाकरण की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिये यह व्यवस्था की गई है।
ई-वीआईएन 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है तथा जल्द ही इसे अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ तथा सिक्किम में भी शुरू किया जाएगा।
बयान के अनुसार 22 राज्यों के 585 जिलों में 23,507 शीत श्रृंखला स्थल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising