होंडा कार्स की घरेलू बिक्री जुलाई में 47 प्रतिशत गिरी

Saturday, Aug 01, 2020 - 08:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री जुलाई में 47.48 प्रतिशत घटकर 5,383 वाहन रही।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 10,250 वाहन थी।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसने 282 वाहनों का निर्यात किया।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विपणन-बिक्री निदेशक राजेश गोयल ने कहा कि जुलाई कंपनी के लिए काफी रोमांचकारी रहा। हमने तीन नए मॉडल डब्ल्यूआर-वी, सिविक का बीएस-6 संस्करण और सिटी की पांचवी पीढ़ी का मॉडल पेश किया। इसने बाजार में हमारे ब्रांड के प्रति हलचल पैदा करने में मदद की, साथ ही ग्राहकों की खरीद धारणा को भी सुधारा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising