कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 29 प्रतिशत कम होकर 36.1 करोड़ डॉलर रहा

Saturday, Aug 01, 2020 - 12:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 29 प्रतिशत घटकर 36.1 करोड़ डॉलर (लगभग 2,701 करोड़ रुपये) रह गया। कंपनी को इस साल उसकी आय 16.4 से 16.7 अरब डॉलर के दायरे में रहने की उम्मीद है।

अमेरिका में मुख्यालय वाली इस कंपनी के भारत में करीब दो लाख कर्मचारी हैं।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की आय साल भर पहले के 4.14 अरब डॉलर से 3.4 प्रतिशत (स्थिर मुद्रा के आधार पर 2.5 प्रतिशत) कम होकर चार अरब डॉलर रह गयी।

कंपनी जनवरी से दिसंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। जून 2019 तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 50.9 करोड़ डॉलर रहा था।

कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा, "हमने अपनी प्रतिस्पर्धा में सुधार करते हुए दूसरी तिमाही में ठोस प्रदर्शन जारी रखा है। अनिश्चित आर्थिक पृष्ठभूमि के खिलाफ, हम अपने ग्राहकों और सहयोगियों में निवेश करने में दृढ़ बने हुए हैं, और अपनी डिजिटल रणनीति को क्रियान्वयित करने के लिए संज्ञान लेते हैं।"
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी और रैनसमवेयर हमले से उसका कारोबार नकारात्मक रूप से प्रभावित हुआ।

कंपनी ने यह भी बताया कि जेन सीगमंड को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्ति एक सितंबर 2020 से प्रभावी होगी। वह करेन मैक्लॉघलिन की जगह लेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising