कमजोर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

Saturday, Aug 01, 2020 - 12:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चातेल की कीमत 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,065 रुपये प्रति बैरल रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 27 रुपये अथवा 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,065 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 4,903 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
कच्चातेल के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 28 रुपये अथवा 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,094 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 70 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चातेल की कीमत 1.14 प्रतिशत की नरमी के साथ 40.80 डॉलर प्रति बैरल रह गई, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.98 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती 43.32 डॉलर प्रति बैरल रह गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising