आर्सेलरमित्तल को अप्रैल-जून तिमाही में 55.9 करोड़ डॉलर का घाटा

Saturday, Aug 01, 2020 - 12:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) इस्पात क्षेत्र की वैश्विक कंपनी आर्सेलरमित्तल को 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही में 55.9 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ है। कोविड-19 महामारी के बीच कंपनी को यह नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने दूसरी तिमाही को अपने इतिहास का सबसे खराब समय करार दिया है।
दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी को इससे पिछले साल की समान तिमाही में 44.7 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था। लक्जमबर्ग मुख्यालय वाली एकीकृत इस्पात एवं खनन कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर होता है।
कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री घटकर 11 अरब डॉलर रह गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 19.3 अरब डॉलर थी। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी इस्पात की कुल आपूर्ति 23.7 प्रतिशत घटकर 1.48 करोड़ टन रही। कंपनी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी की वजह से इस्पात की मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising