जागरण प्रकाशन को पहली तिमाही में 44.31 करोड़ रुपये का नुकसान

Friday, Jul 31, 2020 - 10:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दैनिक जागरण समाचार पत्र का प्रकाशन करने वाली कंपनी जागरण प्रकाशन लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44.31 करोड़ रुपये नुकसान हुआ है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 65.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 65.23 प्रतिशत गिरकर 204.49 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 588.28 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 265.34 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल इसी अवधि के 487.93 करोड़ रुपये के व्यय से 45.61 प्रतिशत कम है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के जारी रहने से कारोबारी गतिविधियां अनिश्चित बनी हुई हैं। लॉकडाउन के कारण ग्राहकों और कारोबारी समुदाय की धारणा प्रभावित हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising