सुशांत के परिवार को न्याय दिलाने में सब साथ हैं: भूपेन्द्र यादव

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 04:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय दिलाने में सब लोग साथ हैं।

यादव ने एक ट्वीट किया, ‘‘बिहार से निकलकर सिनेमा की दुनिया में पहचान अर्जित करने वाले सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद समाज में एक स्फूर्त बहस शुरू हुई है। ‘नेपोटिज्म’ की बुराइयों को लेकर कई और सवाल समाज के बीच से उठ रहे हैं। सुशांत के परिवार को न्याय दिलाने में सब साथ हैं।’’
यादव बिहार मामलों के भाजपा के प्रभारी हैं।

‘छिछोरे’, ‘काई पो चे‘ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों में भूमिकाएं निभाने वाले राजपूत (34) मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को फंदे से लटके मिले थे।

मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन बिहार में यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है जहां विभिन्न दलों के नेताओं ने उनकी मौत के पीछे एक गहरी साजिश का आरोप लगाया है।

बिहार पुलिस ने अभिनेता के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News