आतंकवाद के लिए समर्थन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान: भारत

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 12:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द करने के एक साल पूरे होने पर विरोध प्रदर्शन करने की पाकिस्तान की योजनाओं के मद्देनजर भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने के मकसद से इस प्रकार की गतिविधियां कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अनुच्छेद 370 रद्द करने के भारत के कदम के खिलाफ अगले सप्ताह पाकिस्तान की नियोजित गतिविधियों से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने से अंतरराष्ट्रीय जगत का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियां करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भारत की बात है तो पांच अगस्त हमारे लिए ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि इस दिन हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समग्र विकास में सभी बाधाओं को हटा सके।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News