सुनील भारती मित्तल का वेतन 2019-20 में 3% घटकर 30.1 करोड़ रुपये

Tuesday, Jul 28, 2020 - 08:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल का वेतन पैकेज 2019-20 में तीन प्रतिशत घटकर 30.13 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शेयर की कीमत और अन्य लाभों में कमी से पैकेज कम हुआ।

भारती एयरटेल लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर 2018-19 में मित्तल का वेतन-भत्ता 31 करोड़ रुपये था।

कंपनी की वार्षिक रपट के अनुसार मित्तल के वेतन-भत्ते में 2016-17 के बाद स कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनके वास्तविक वेतन में आयी कमी की मुख्य वजह शेयर कीमतों और अन्य लाभों का मूल घटना है।

मित्तल का मूल वेतन 2019-20 में 26.97 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के समान ही है। हालांकि आयकर अधिनियम की धारा 17(2) के तहत उन्हें उपलब्ध कराए गए अनुलाभों का मूल्य पिछले साल के 1.87 करोड़ रुपये से घटकर 99.8 लाख रुपये रह गया है।

उनके सेवानिवृत्ति अनुलाभ भी 2.15 करोड़ रुपये पर स्थिर बने हुए हैं।

मित्तल को एक अक्टूबर 2016 को फिर से पांच साल के लिए कंपनी का चेयरमैन नियुक्ति किया गया था।

कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम बुधवार 29 जुलाई को जारी करने वाली है।

भाषा


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising