आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 47 प्रतिशत घटा

Tuesday, Jul 28, 2020 - 06:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) आरबीएल बैंक ने मंगलवार को बताया कि प्रावधानों में दोगुनी बढ़ोतरी होने के कारण चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ मुनाफे 47 प्रतिशत घटकर 141.22 करोड़ रुपये रह गया।
निजी क्षेत्र के बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले साल जून तिमाही में उसे 267.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि, अप्रैल-जून 2020 तिमाही में बैंक की कुल आय थोड़ा बढ़कर 2,568.32 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,503.88 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया की जून तिमाही में फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधानों और आकस्मिक व्यय के लिए प्रावधान दोगुने से अधिक बढ़कर 500.16 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 196.95 करोड़ रुपये था।
इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) या खराब ऋणों में पर्याप्त बढ़ोतरी हुए और यह एक साल पहले के 1.65 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 3.45 प्रतिशत हो गया।
इसी तरह शुद्ध एनपीए 0.65 प्रतिशत से बढ़कर 1.65 प्रतिशत हो गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising