बैंकों ने 1.1 करोड़ किसानों को लगभग 90,000 करोड़ रुपये के रियायती कर्ज की मंजूरी दी

Monday, Jul 27, 2020 - 08:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि बैंकों ने खरीफकी खेती में मदद के लिएलगभग 1.1 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को 89,810 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए हैं।
सरकार ने 20.97 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत केसीसी के माध्यम से 2.5 करोड़ किसानों, मछुआरों और पशुपालन से जुड़े लोगों को कुल दो लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज देने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘24 जुलाई 2020 तक, आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत दो लाख करोड़ रुपये के रियायती ऋण में से 111.98 लाख किसान क्रेडिट कार्ड पर कुल 89,810 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी जा चुकी है। इससे मछुआरों और डेयरी किसानों सहित कुल 2.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा।’’
उन्होंने कहा कि 30 जून तक 70.32 लाख केसीसी धारकों को 62,870 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी जा चुकी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising