कोयला मंत्रालय ने नीलामी से महाराष्ट्र के बांदेर ब्लॉक को हटाया

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 07:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिये रखी गयी 41 कोयला खदानों की सूची से महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित बांदेर कोयला ब्लॉक को वापस ले लिया है। इसका कारण खदान के पर्यावरण रूप से संवेदनशील क्षेत्र तदोबा अंधारी बाघ अभयारण्य क्षेत्र में पड़ना है।

कोयला मंत्रालय ने खदान को सूची से अलग करते हुए 21 जुलाई को जारी एक नोटिस में कहा, ‘‘बोलीदाता इस बात पर गौर करेंगे कि बांदेर कोयला ब्लॉक अब तदोबा अंधेरी बाघ अभयारण्य का हिस्सा है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में इस क्षेत्र को पर्यावरण रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘इसको देखते हुए कोयला मंत्रालय ने कोयला खदान (विशेष प्रावधान) कानून, 2015 के तहत नीलामी प्रक्रिया से बांदेर कोयला खदान को वापस लेने का निर्णय किया है।’’
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाणिज्यिक खनन के लिये 41 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।

नोटिस के अनुसार 18 जून को कोयले की बिक्री के लिये खदानों की नीलामी को लेकर जारी कोयला खदानों की सूची में संशोधन किया जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News