बाहरी दिल्ली में पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनने की कोशिश के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Wednesday, Jul 22, 2020 - 09:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र से एक व्यक्ति को एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान ललित पासवान के रूप में हुई है। यह घटना वीडियो में भी कैद हुई। वीडियो में व्यक्ति को पुलिसकर्मी से बहस करते और पिस्तौल छीनने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 जुलाई को दोपहर एक बजे हुई। कांस्टेबल कालीचरण शाहबाद डेयरी क्षेत्र के झुग्गी बस्ती में मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पंच मंदिर के निकट खाली जमीन पर चार-पांच लोगों को बैठे देखा।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल को शक हुआ कि ये लोग कुछ अवैध गतिविधि में शामिल हैं और इसकी सूचना देते हुए उन्होंने सहकर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया।
कांस्टेबल योगेश जब घटनास्थल पर पहुंचे तो संदिग्ध वहां से फरार हो गए। हालांकि उनमें से एक कालीचरण के साथ झगड़ा करने लगा और उन्हें अपना काम करने नहीं दे रहा था। आरोपी की पहचान ललित पासवान के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पासवान नशे की हालत में लग रहा था और उसने कांस्टेबल को धमकी दी कि वह खुद को नुकसान पहुंचाएगा और इसके लिए वह कांस्टेबल से पिस्तौल छीनने लगा।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising