आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 288 करोड़ रुपये

Tuesday, Jul 21, 2020 - 06:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.9 प्रतिशत बढ़कर 288 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 285 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षावधि में नयी पॉलिसियों से मिलने वाला प्रीमियम 32.6 प्रतिशत गिरकर 1,499 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,226 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आलोच्य तिमाही में उसका नयी पॉलिसियों से आने वाला प्रीमियम प्रभावित हुआ है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. एस. कन्नन ने कहा कि ग्राहक अपने दीर्घाकालिक वित्तीय लक्ष्य पूरा करने के लिए हम पर भरोसा करते हैं। इसी वजह से उथल-पुथल वाले माहौल में भी समीक्षावधि के दौरान हमारी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 3.6 प्रतिशत बढ़कर 1,700 अरब रुपये रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising