सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में रियल एस्टेट कंपनी एसआरएस ग्रुप के 19 परिसरों पर छापे मारे

Friday, Jul 17, 2020 - 01:37 AM (IST)

नयी दिल्ली,16 जुलाई (भाषा) सीबीआई ने बैंक से कथित धोखाधड़ी के मामले में फरीदाबाद स्थित एसआरएस समूह की कंपनियों और इसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर में 19 परिसरों की तलाशी ली।
अधिकारियों ने बताया कि कंपनी और इसके निदेशकों पर केनरा बैंक से 135 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

सीबीआई प्रवक्ता आर.के. गौड़ ने बताया कि एसआरएस समूह की कंपनियों ने बैंक से रिण लिया था। लेकिन उसने बैंक को धोखा दिया और रकम का इस्तेमाल दूसरे मद में किया।


उन्होंने बताया कि एसआरएस रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर और एसआरएस रियल इस्टेट लिमिटेड के अलावा जांच एजेंसी ने कंपनी के समूह अध्यक्ष अनिल जिंदल और निदेशकों- राजेश सिंगला, नानक चंद तायल, बिशन बंसल, विनोद जिंदल और जितेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि कंपनी और इसके निदेशकों के दिल्ली, फरीदाबाद और बेंगलुरु परिसरों में तलाशी ली गई।

एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर यह कार्रवाई की जिसने कंपनी के खातों की जांच करायी थी। जांच में कोष की हेराफेरी का पता चला ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising