सामूहिक बलात्कार पीड़िता की गिरफ्तारी के मामले में दखल दे पटना उच्च न्यायालय: महिला आयोग

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 05:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को पटना उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह कथित सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के मामले में दखल दे जिसे अदालती प्रक्रिया में अवरोध पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों बिहार के अररिया जिले की सिविल अदालत ने अदालती प्रक्रिया में अवरोध पैदा करने के आरोप में महिला को जेल भेज दिया। उसके साथ दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जेल भेजा गया।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पटना उच्च न्यायालय के महा पंजीयक नवनीत कुमार पांडे को लिखे पत्र में कहा है कि आयोग आहत है और महिला की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

आयोग ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News