टाटा पावर की इकाई को 225 मेगावाट की नवीकरणीय परियोजना के विकास का ठेका मिला

Thursday, Jul 16, 2020 - 02:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई टीपीजीईएल को एक 225 मेगावाट की हाइब्रिड नवीकरणीय बिजली परियोजना के विकास का ठेका मिला है।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘टाटा पावर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (टीपीजीईएल), जो उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, को 225 मेगावाट के हाइब्रिड नवीकरणीय परियोजना विकसित करने के लिए टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन से 13 जुलाई, 2020 को एक पत्र मिला है।’’
कंपनी ने बताया कि बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन को 25 साल तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising