बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने उतारी एस 1000 एक्स-आर मोटरसाइकिल, कीमत 30 लाख रुपये

Thursday, Jul 16, 2020 - 02:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने बृहस्पतिवार को भारत में अपनी एडवेंचर स्पोर्ट बाइक ‘बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर’ का नया संस्करण पेश किया। इसकी कीमत 20.9 लाख रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी बाइक को बृहस्पतिवार से बीएमडब्ल्यू मोटररैड इंडिया डीलर नेटवर्क के जरिये पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है।

इस बाइक में 999 सीसी का चार सिलिंडर वाला इंजन है। यह महज 3.3 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसी अधिकगतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष अरलिंडो टेइसीइरा ने कहा, "अपने नये विकसित इंजन के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली यह बाइक पेश की है, जो प्रेरणादायक प्रदर्शन, स्पोर्टी राइड और लंबी दूरी की यात्रा की क्षमता प्रदान करती है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising