इंफोसिस का शेयर नौ प्रतिशत से अधिक चढ़ा, बाजार पूंजीकरण 33,853 करोड़ रुपये बढ़ा

Thursday, Jul 16, 2020 - 07:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) चालू वित्त वर्ष में उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद बृहस्पतिवार को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। पहली तिमाही में इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.4 प्रतिशत बढ़ा है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 9.56 प्रतिशत बढ़कर 910.90 रुपये पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 14.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 952 रुपये पर पहुंचा था। एनएसई में कंपनी का शेयर 9.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 910 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर में जोरदार बढ़त से बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 33,853.4 करोड़ रुपये बढ़कर 3,87,966.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising