माइंडट्री का पहली तिमाही शुद्ध मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 213 करोड़ रुपये हुआ

Tuesday, Jul 14, 2020 - 05:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) प्रमुख आईटी कंपनी माइंडट्री का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 129.8 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये हो गया।
माइंडट्री ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी देते हुये कहा कि कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 92.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
बेंगलुरू स्थित इस कंपनी की आय समीक्षाधीन तिमाही में 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1,908.8 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,834.2 करोड़ रुपये थी।
जून 2020 को समाप्त तिमाही में, पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले डॉलर के संदर्भ में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 111.7 प्रतिशत बढ़कर 2.83 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि राजस्व 4.1 प्रतिशत घटकर 25.32 करोड़ डॉलर रहा।
नियामकीय सूचना में कहा गया है कि जून 2020 की तिमाही के अंत में, कंपनी का सक्रिय ग्राहक आधार 292 था और तिमाही के दौरान छह नए ग्राहक जोड़े गए।
माइंडट्री के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक देबाशीष चटर्जी ने कहा कि ‘ग्राहक-पहले’ दृष्टिकोण के साथ, भविष्य के लिये तैयार प्रतिभा के साथ साथ डिजिटल मांग में वृद्धि को देखते हुए, माइंडट्री बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने और मौजूदा अप्रत्याशित समय में लाभदायक वृद्धि को जारी रखने को लेकर आश्वस्त है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising