पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की बहीखाते दुरुस्त के लिए कॉरपोरेट परिसंपत्तियां बेचने पर नजर

Thursday, Jul 09, 2020 - 11:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंसिंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने बहीखाते दुरुस्त करने के लिए वह अपनी कॉरपोरेट परिसंपत्तियां बेचने पर सक्रियता के साथ विचार कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी ने कारोबार की चाल को बदल दिया है। इसलिए चालू वित्त वर्ष में कंपनी अपनी कारोबारी योजनाओं पर दोबारा काम कर रही है।

कंपनी ने 2019-20 के दौरान 2,307 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट परिसंपत्तियों की बिक्री की है। इससे कंपनि को अपनी जोखिम वाली संपत्तियों के समक्ष पूंजी के अनुपात को बेहतर बनाने में मदद मिली है। इससे मार्च 2020 की समाप्ति पर कंपनी के जोखिम पूंजी अनुपात में सुधार हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising