गोयल की देश में निवेश बढ़ाने के लिए सरकारी कोषों, संस्थागत निवेशकों के साथ बैठक

Thursday, Jul 09, 2020 - 11:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) देश में निवेश बढ़ाने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को सरकारी कोषों और संस्थागत निवेशकों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान मंत्री ने देश के दीर्घकालिक विकास के लिए लघु अवधि में बड़े निवेश की जरूरत बतायी।

गोयल ने ट्वीट किया कि सॉवरेन फंड (सरकारी कोषों) और संस्थागत निवेशकों के साथ गोलमेज बैठक की गयी। उनसे कहा कि देश के दीर्घावधि विकास के लिए लघु अवधि में बड़े निवेश की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर अभियान में योगदान देकर देश के घरेलू उद्योग को आगे बढ़ा रही है और सुधार के लिए निर्णायक फैसले कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising