गोयल अमेरिकी वाणिज्य मंत्री रॉस के साथ 14 जुलाई को कर सकते हैं वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक

Thursday, Jul 09, 2020 - 11:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 14 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस के साथ बैठक कर सकते हैं। सूत्र ने यह जानकारी देते हुये कहा कि इस बैठक में द्विपक्षीय निवेश और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के तौर तरीकों पर बातचीत होने की संभावना है।

सूत्र ने कहा कि अमेरिका और भारत की विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के मंच की बैठक भी 14 जुलाई को हो सकती है।

पिछले महीने गोयल ने कहा था कि वह और रॉस जुलाई के मध्य में कभी दोनों देशों के कारोबारियों के साथ बैठक करेंगे।

बैठक के दौरान अमेरिकी कंपनियां विदेशी ई-वाणिज्य कंपनियों पर भारत के दो प्रतिशत के समानीकरण शुल्क लगाने के निर्णय पर सवाल उठा सकती हैं। वे भारती की ई-वाणिज्य नीति के मसौदे पर इस संबंध में पहले भी अपनी बात उठा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है। भारत ने 2018-19 में अमेरिका को 52.4 अरब डॉलर का निर्यात किया था जबकि आयात मात्र 35.5 अरब डॉलर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising