जीईएम पोर्टल का नया संस्करण सितंबर में: सीईओ

Thursday, Jul 09, 2020 - 10:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) सरकार के ई-मार्केट प्लेस ‘जीईएम’ का नया संस्करण इस साल सितंबर में शुरू होगा। जीईएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तल्लीन कुमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कुमार ने कहा कि जीईएम 4.0 पोर्टल में कुछ शक्तिशाली फीचर्स होंगे और इस पर कुछ बड़े उत्पाद उपलब्ध होंगे। इससे सार्वजनिक उपकमों, रेलवे और रक्षा जैसे खरीदारों को आकर्षित किया जा सकेगा।
कुमार ने कहा, ‘‘हम तेजी से जीईएम 4.0 की ओर बढ़ रहे हैं। यह जीईएम का नया संस्करण है। यह अधिक बेहतर और ताकतवर फीचर्स का संस्करण होगा।
कुमार ने पीएचडी चैंबर द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नए संस्करण में खरीदारों के लिए अलग अलग उत्पाद और माल पाने वाले के आधार पर बोली प्रक्रिया होगी। इसके अलावा इसमें कई और फीचर्स होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के फीचर्स से बड़े सार्वजनिक उपक्रम, रेलवे और रक्षा द्वारा भी जीईएम से खरीद कर सकेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising