अब फूलों का आयात केवल चेन्नई हवाईअड्डे से: डीजीएफटी

Thursday, Jul 09, 2020 - 09:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) फूलों का आयात अब केवल चेन्नई हवाईअड्डे से किया जा सकेगा। वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना में यह कहा गया है।

इससे पहले, अब तक इन फूलों के आयात को लेकर ऐसी कोई पाबंदी नहीं थी। इनमें गुलाब, गुलनार, ऑर्किड, गुलदाऊदी आदि शामिल हैं।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘कटे हुए फूलों को लेकर आयात नीति मुक्त बनी हुई है। हालांकि इनका आयात चेन्नई हवाईअड्डे से होगा।’’
डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय की इकाई है जो आयात और नियात से जुड़े मामलों को देखता है।

इन फूलों का आयात 2019-20 में 39.2 लाख डॉलर (करीब 29.4 करोड़ रुपये) रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 39.6 लाख डॉलर (29.7 करोड़ रुपये) का हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising