रूचि सोया ने संजीव अस्थाना को सीईओ नियुक्त किया

Thursday, Jul 09, 2020 - 09:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली रूचि सोया इंडस्ट्रीज ने संजीव अस्थाना को अपना मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
बीएसई को दी गई एक नियामकीय सूचना के अनुसार, संजीव अस्थाना छह जुलाई, 2020 से कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) बनाये गये हैं।
उन्हें नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षो की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
अस्थाना ने इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आणंद (आईआरएमए) से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नात्कोत्तर तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय व्यापार का अध्ययन किया है।
कंपनी ने सूचित किया था कि पिछले हफ्ते, उसके स्वतंत्र निदेशक रजत शर्मा ने दो जुलाई से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था।
पतंजलि आयुर्वेद ने दिवाला कार्यवाही के माध्यम से रूचि सोया उद्योग का अधिग्रहण किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising