कांग्रेस ने केरल में सोने की तस्करी मामले की सीबीआई जांच की मांग की

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 08:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने केरल में सोने की तस्करी मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसमें राज्य एवं केंद्रीय स्तर के, सत्तापक्ष से जुड़े उन लोगों को भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए जिनके इस अपराध में शामिल होने का संदेह है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘ केरल के हालिया घटनाक्रमों ने कुछ लोगों की केरल की माकपा के नेतृत्व वाली सरकार में उच्च स्तर तक पहुंच को उजागर किया है। इस बात की पूरी आशंका है कि राज्य एवं केंद्र सरकार में मौजूद लोगों की जानकारी अथवा सहयोग के बिना सोने की तस्करी नहीं हो सकती थी।’’
उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने के आपरधिक कृत्य को देखते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए।
सुरजेवाला ने कहा कि राज्य स्तर पर माकपा और केंद्रीय स्तर पर भाजपा के उन लोगों की जांच होनी चाहिए जिनके इसमें शामिल होने का संदेह है।
गौरतलब है कि हाल ही में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गो विमान से लाए गए ‘‘राजनयिक सामान’’ से 30 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया था। इसके बाद से केरल में यह मामला सुर्खियों में है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News