सार्वजनिक स्थलों पर थूकने की आदत बदलनी पड़ेगी: मोदी
punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 08:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोगों से अपनी आदतें बदलने और कोरोना महामारी से बचने के लिए तय किए गए दिशा-निर्देशों को अपने संस्कारों में शामिल करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद स्थापित किया और कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने जैसी आदतों को बदलना होगा।
बनारस के प्रसिद्ध पान और उसे खाकर जहां-तहां थूकने की लोगों की आदतों की ओर इशारा करते हुए कहा, उन्होंने कहा, ‘‘अब रास्तों पर थूकना और उसमें भी हमारा बनारसी पान, हमें आदत बदलनी पड़ेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा, दो गज़ की दूरी, गमछे या फेस मास्क और हाथ धुलने की आदत को न हमें छोड़ना है न किसी को छोड़ने देना है।’’
मोदी ने कहा कि अब इसको हमारा संस्कार और स्वभाव बना देना है।
इस अवसर पर उन्होंने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को नकारने की भी अपील की ।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद स्थापित किया और कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने जैसी आदतों को बदलना होगा।
बनारस के प्रसिद्ध पान और उसे खाकर जहां-तहां थूकने की लोगों की आदतों की ओर इशारा करते हुए कहा, उन्होंने कहा, ‘‘अब रास्तों पर थूकना और उसमें भी हमारा बनारसी पान, हमें आदत बदलनी पड़ेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा, दो गज़ की दूरी, गमछे या फेस मास्क और हाथ धुलने की आदत को न हमें छोड़ना है न किसी को छोड़ने देना है।’’
मोदी ने कहा कि अब इसको हमारा संस्कार और स्वभाव बना देना है।
इस अवसर पर उन्होंने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को नकारने की भी अपील की ।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।