सीआईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे 10 जुलाई को घोषित होंगे

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 08:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईसीएसई) बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित करेगा। बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने यह जानकारी दी।

अराथून ने बृहस्पतिवार को कहा, '''' कक्षा 10 वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12वीं (आईएससी) की वर्ष 2020 की परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार 10 जुलाई को अपराह्न तीन बजे घोषित किए जाएंगे। नतीजे बोर्ड की वेबसाइट और एसएमएस सुविधा के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे।''''
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लंबित परीक्षाएं रद्द होने के चलते सीआईएससीई बोर्ड ने पिछले सप्ताह इन दो कक्षाओं के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना की घोषणा की थी।

योजना के मुताबिक, उम्मीदवारों का मूल्यांकन तीन मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। इनमें- सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के अंक, उनके आंतरिक मूल्यांकन के अंक और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन शामिल है। छात्रों को उन विषयों में से तीन के सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत अंकों का एक औसत मिलेगा जिसके लिए बोर्ड परीक्षा हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News