पैनल ने 56 करोड़ रुपए की डीडीए आवासीय परियोजना को मंजूरी देने की सिफारिश की

Thursday, Jul 09, 2020 - 07:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) पर्यावरण मंत्रालय के एक पैनल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 56 करोड़ रुपए की आवासीय परियोजना को मंजूरी देने की सिफारिश की है।

मंत्रालय की विशेषज्ञ समीक्षा समिति (ईएसी) ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। परियोजना के तहत दक्षिण दिल्ली में वसंत कुंज के सेक्टर बी में 33.7 मीटर ऊंची दो इमारतें बनाई जानी हैं, जिनमें कुल 102 फ्लैट होंगे।

ईएसी ने कहा कि यह परियोजना पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना 2006 की ‘भवन एवं निर्माण परियोजना’ श्रेणी के तहत आती है और इसकी राज्य स्तर पर समीक्षा की आवश्यकता है।

उसने कहा कि दिल्ली में एसईआईएए/एसईएसी के न होने के कारण इस प्रस्ताव की ईएसी ने समीक्षा की।

प्रक्रिया के अनुसार यदि ईएसी किसी परियोजना को मंजूरी देने की सिफारिश करता है, तो इसे अंतिम अनुमति के लिए पर्यावरण मंत्री को भेजा जाता है।

ईएससी ने इस बात पर गौर किया कि प्रस्तावित परियोजना स्थल में कुल 118 पेड़ हैं, जिनमें से 78 पेड़ों को काटे जाने की आवश्यकता है।

उसने डीडीए को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि यदि अनिवार्य न हो, तो कोई पेड़ काटा नहीं जाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising