एनसीडब्ल्यू ने महिला की पिटाई मामले में महाराष्ट्र पुलिस से जांच के लिए कहा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 06:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडल्यू) ने मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस से कहा कि वह राज्य में एक महिला की उसके ससुर द्वारा कथित तौर पिटाई किए जाने की घटना की जांच करे।

नेपाली मानवाधिकार अयोग की सदस्य मोहना अंसारी द्वारा महाराष्ट्र की कथित घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की।

इसपर रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को पत्र लिखे जाने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘आयोग किसी महिला के खिलाफ घरेलू हिंसा पर गंभीर संज्ञान लेता है और महिला की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है।’’
महिला आयोग की प्रमुख ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से जांच के लिए कहा गया है और कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News