टाटा पावर की अनुषंगी ने तीन जहाजों को 21.276 करोड़ डॉलर में बेचा

Tuesday, Jul 07, 2020 - 06:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) टाटा पावर ने मंगलवार को कहा कि उसकी सिंगापुर स्थित अनुषंगी ट्रस्ट एनर्जी रिर्सोसेज ने 21.276 करोड़ डॉलर (करीब 1,592 करोड़ रुपये) में तीन जहाजों की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी सिंगापुर स्थित ट्रस्ट एनर्जी रिर्सोसेज पीटीई लि. (टीईआरपीएल) ने तीन जहाज...एमवी ट्रस्ट एजिलिटी, एमवी ट्रस्ट इंटीग्रिटी और एमवी ट्रस्ट एमिटी...को ओल्डेनड्राफ कैरिअर्स जीएमबीएच एंड कंपनी को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह सौदा 21.276 करोड़ डॉलर का है।’’
टाटा पावर ने कहा कि बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज कम करने और भविष्य की वृद्धि योजना के वित्त पोषण में किया जाएगा।
कंपनी ने हाल के महीनों में यह दूसरी संपत्ति बेची है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में उसने टाटा पावर सेनर्जी में हिस्सेदारी बेची थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising