तीस जून को उवर्रक लदे रिकार्ड 73 मालगाड़ियां भेजी गयीं : केन्द्र

Thursday, Jul 02, 2020 - 07:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 30 जून को एक दिन में रिकॉर्ड उर्वरक से लदी 73 मालगाड़ियां विभिन्न स्थानों के लिये रवाना हुईं।
सरकार ने कहा कि जून माह के दौरान प्रति दिन औसतन उर्वरक लदे 56.5 रैक (मालगाड़ी या ट्रेन) रवाना किये जाते थे। जून महीने में उर्वरकों के साथ 73 रैक की रवानगी एक रिकार्ड है।
उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘ एक ही दिन में इतनी संख्या में उर्वरक लदे रैक को बाहर भेजने का यह एक रिकार्ड है।’’ उन्होंने इस संबंध में अपने मंत्रालय और रेलवे दोनों के अधिकारियों की सराहना की।
गौड़ा ने कहा कि सरकार किसानों को उचित समय पर सस्ती उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बयान में कहा गया है कि चालू खरीफ सत्र के लिए, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ तालमेल करके, देश भर के किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising