एनएसई की अनुषंगी इकाई ने भारत बांड श्रृंखला के तहत दो नये सूचकांक जारी किये

Thursday, Jul 02, 2020 - 05:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की अनुषंगी एनएसई इंडिसेस लि. ने बृहस्पतिवार को निफ्टी भारत बांड सूचकांक श्रृंखला के तहत दो नये सूचकांक जारी किये।

नये सूचकांक...निफ्टी भारत बांड सूचकांक अप्रैल, 2025 में और निफ्टी भारत बांड अप्रैल, 2031 में परिपक्व होंगे। इस पर आने वाले भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिये नजर रखी जाएगी।
एनएसई इंडिसेस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि एनएसई इंडिसेस ने दिसंबर, 2019 में भारत बांड सूचकांक श्रृंखला के तहत दो सूचकांक जारी किये थे। इनकी परिपक्वता अवधि क्रमश: अप्रैल, 2023 और अप्रैल, 2030 है।

एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम लिमये ने कहा, ‘‘निफ्टी भारत बांड सूचकांक श्रृंखला पर नजर रखने वाला भारत बांड ईटीएफ कंपनी बांड बाजार में खुदरा भागीदारी बढ़ाने में सफल रहा है। दिसंबर, 2019 में पेश पहले दो ईटीएफ में 50,000 से अधिक खुदरा निवेशकों ने भाग लिया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising