बैंकों ने 70 लाख किसान कार्डधारकों को 62,870 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी

Wednesday, Jul 01, 2020 - 11:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) बैंकों ने किसानों को खरीफ के दौरान बुवाई जरूरतों को पूरा करने के लिये 62,870 करोड़ रुपये की ऋण सीमा के साथ 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘30 जून, 2020 की स्थिति के अनुसार आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कुल 2 लाख करोड़ रुपये के सस्ते कर्ज के तहत 62,870 करोड़ रुपये की ऋण सीमा के साथ 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं....।’’
उल्लेखनीय है कि सरकार ने मई में मछुआरों और पशुपालन उद्योग से जुड़े कृषक समेत 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये 2 लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज देने की घोषणा की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising