रामागुंडम यूरिया संयंत्रा अक्टूबर में वाणिज्यिक उत्पादन शुरु कर सकता है: सरकार

Wednesday, Jul 01, 2020 - 10:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि तेलंगाना के रामागुंडम में यूरिया संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, जिससे देश को अपनी आयात निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।
एक सरकारी बयान में कहा गया कि केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (आरएफसीएल) के सीईओ के साथ बैठक की।
मंत्री ने कहा कि यह परियोजना पूरी होने के करीब है और उम्मीद थी कि यह इस साल अक्टूबर तक व्यावसायिक उत्पादन के लिए यह तैयार हो जाए।
इस परियोजना के शुरु होने के बाद गोरखपुर, बरौनी, सिंदरी और तलचर में अन्य पुनरुद्धार परियोजनाओं के साथ-साथ रामागुंडम परियोजना, यूरिया आयात की आवश्यकता को प्रति वर्ष 63.5 लाख टन कम कर देगी।
आरएफसीएल रामागुंडम, तेलंगाना में 12.7 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली गैस आधारित यूरिया इकाई है। यह नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) द्वारा प्रवर्तित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। बयान में कहा गया है, ‘‘एक बार पूरा होने के बाद, आरएफसीएल परियोजना, आयातित यूरिया पर भारत की निर्भरता को कम करेगी, विदेशी मुद्रा को बचाएगी और नौकरियां पैदा करेगी।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising