पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नए मामले, कुल 739 मामले

Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:08 PM (IST)

पुडुचेरी, एक जुलाई (भाषा) पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 739 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के कुल 426 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुधवार की सुबह दस बजे तक पिछले चौबीस घंटे में 301 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
पुडुचेरी में अभी तक कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुडुचेरी से तमिलनाडु चले गए कोविड-19 के पांच मरीज मिलाकर संक्रमण के कुल 739 मामले सामने आ चुके हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि 634 नमूनों की जांच करने के बाद संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising