यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक को दो साल का सेवा विस्तार

Tuesday, Jun 30, 2020 - 10:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) सरकार ने मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक राजकिरण राय के दो साल के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक बैंक का विलय पूरा होने तक वह इस सेवा विस्तार अवधि में बैंक के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे। उनका विस्तारित कार्यकाल 31 मई 2022 को पूरा होगा। बैंकिंग नियमन अधिनियम के मुताबिक किसी भी सरकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पद पर बने रहने की अधिकतम उम्र 60 साल है।

राय को एक जुलाई 2017 को तीन साल के लिए यूनियन बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। उनका यह कार्यकाल 30 जून 2020 को समाप्त होना था।

उनकी सेवा की अवधि यूनियन बैंक में आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के विलय की प्रक्रिया के चलते बढ़ाई गयी है।यह विलय इसी साल एक अप्रैल से प्रभावी हुआ है। इसके बाद यूनियन बैंक देश का पांचवा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।

यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक बनने से पहले वह ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी निदेशक थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising