एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सक की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 12:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एक चिकित्सक की रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक निजी अस्पताल के आईसीयू में मौत हो गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को केवल कोविड-19 मरीजों के इलाज वाले अस्पताल के रूप में तब्दील किया है।

सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक की मैक्स स्मार्ट के आईसीयू में मौत हो गई, जो साकेत में कोविड-19 अस्पताल है।

एलएनजेपी अस्पताल की तरफ से आए बयान में कहा गया है, “वह एनेस्थीसिया के डॉक्टर थे जो ड्यूटी करते समय कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। हल्के लक्षण मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां छह जून को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें सात जून को एलएनजेपी अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया।”
आठ जून को उन्हें मैक्स अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए।’’
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब तक कई स्वास्थ्यकर्मी आ चुके हैं।

दक्षिण दिल्ली के ओखला में फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट के एक चिकित्सक की हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी।

ओडिशा के रहने वाले 39 वर्षीय एक चिकित्सक की 20 जून को दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू में कोविड-19 से मौत हो गई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News