पंजाब ने बसों में यात्री संख्या पर लागू प्रतिबंध को हटाया

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 12:00 AM (IST)

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बसों में यात्रियों संख्या को लेकर लागू प्रतिबंध शनिवार को हटाने की घोषणा की। दरअसल, बस परिचालकों ने तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण इतनी कम संख्या में यात्रियों के साथ बस चलाने से इनकार किया था।

यहां जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, फेसबुक लाइव सत्र ''''आस्ककैप्टन'''' के दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

सिंह ने कहा कि बसों में यात्रा करने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि परिचालक बसें चलाने से इंकार कर रहे थे क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के चलते और कम यात्रियों को लेकर बसें चलाने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा था।

इससे पहले, राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के मद्देनजर सीटों की संख्या के मुताबिक 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसें चलाने की अनुमति दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News