पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 534 हुई

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 05:04 PM (IST)

पुडुचेरी, 26 जून (भाषा) पुडुचेरी में शुक्रवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 534 हो गए।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में 590 नमूनों की जांच करने के बाद 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

कुल 30 में से 27 मरीजों को कादीरकमम के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन मरीजों को कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुल मामलों में तमिलनाडु के कुड्डलोर और चिदंबरम के अस्पतालों में इलाज करा रहे पुडुचेरी के दो नागरिक भी शामिल हैं।

पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 203 मरीज ठीक हो चुके हैं और 322 मरीजों का इलाज चल रहा है।

संघ शासित प्रदेश में अब तक इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने लोगों से सतर्क रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि राज्य में हर रोज संक्रमण के लगभग 25 नए मामले सामने आ रहे हैं।

वहां मौजूद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की सूची में से आठ क्षेत्रों को हटा दिया गया है, जबकि संक्रमण से प्रभावित 17 नए क्षेत्रों की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों पर से बोझ कम करने के लिए लगभग 45 मरीजों को सरकारी दंत चिकित्सा कॉलेज और निजी अस्पतालों में भेज दिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News