टाकेडा इंडिया ने पीएम केयर्स में 1.2 करोड़ रुपये का योगदान दिया

Friday, Jun 26, 2020 - 01:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) जापान की प्रमुख दवा कंपनी टाकेडा फार्मास्युटिकल्स ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) में 1.2 करोड़ रुपये का योगदान देने की घोषणा की। पीएम केयर्स की स्थापना कोविड-19 जैसे संकट के समय में राहत पहुंचाने के लिए की गयी है।

कंपनी के भारतीय परिचालन के महाप्रबंधक कोकी सातो ने एक बयान में कहा कि इस अत्यंत मुश्किल समय में हम भारत में समुदायों की मदद के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।

कंपनी ने कहा कि इस राशि का योगदान देने का मकसद महामारी के प्रसार को रोकने में सरकार की मदद करना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising