स्टर्लिंग एंड सोलर को अमेरिका में 9.9 करोड़ डॉलर की सौर परियोजना का ठेका

Friday, Jun 26, 2020 - 12:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लि. की अमेरिकी अनुषंगी को अमेरिका में एक सौर परियोजना के निर्माण का 9.9 करोड़ डॉलर या 747 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी अमेरिकी अनुषंगी स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर सॉल्यूशंस इंक (एसडब्ल्यूएसएस) को अमेरिका में 194 मेगावॉट की परियोजना के निर्माण का 9.9 करोड़ डॉलर का ठेका मिला है। शापोरजी पल्लोनजी समूह की कंपनी ने कहा कि इस परियेाजना का निर्माण सितंबर, 2020 में शुरू होगा।
परियोजना को नवंबर में चालू किए जाने की उम्मीद है।
एसडब्ल्यूएसएस के कंट्री प्रमुख अमित जैन ने कहा, ‘‘हम अमेरिका में इस परियोजना का ठेका मिलने से काफी खुशी हैं। अमेरिका के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अक्षय ऊर्जा संसाधन हैं।’’ उन्होंने कहा कि हम प्रौद्योगिकी दक्षता, प्रदर्शन, तथा क्रियान्वयन पर ध्यान दे रहे हैं, जिसकी हमें रणनीतिक बाजारों में परियोजनाएं हासिल हो रही हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising