पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर शरद यादव ने सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 07:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर केंद्र पर हमला बोलते हुए विपक्ष के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड​​-19 से ‘सही तरीके से नहीं निपटने’ के कारण लोग पहले से ही नाराज थे तथा अब पेट्रोल तथा डीजल के मूल्यों में लगातार उछाल ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है।
शरद यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर आग में घी डाला है और इसकी कीमत भाजपा नीत राजग को आगामी बिहार चुनावों में चुकाना होगा। बिना योजना के लॉकडाउन के बाद प्रवासी श्रमिकों और छात्रों के मुद्दे से ठीक से नहीं निपटने की बात अब भी लोगों के दिमाग में है। "
उन्होंने सरकार से ईंधन की कीमतों में की गयी वृद्धि को वापस लेने की अपील की।

लोकतांत्रिक जनता दल के नेता ने कहा कि छोटे प्रतिष्ठान और उद्योग बंद हो गए हैं तथा करोड़ों लोग महामारी की वजह से आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जनता के लिए अन्याय है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि कोई भी सरकार जनता की भलाई करने के लिए चुनी जाती है, लेकिन यह सरकार उलटा काम कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News