एक से अधिक आपदाओं का सामना करने के विषय पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) चक्रवात अम्फान और कोविड-19 जैसी आपदाओं की चुनौतियों से एक साथ निपटने के विषय पर डिजिटल माध्यम से आयोजित एक गोष्ठी में विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।
बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यहां स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन अध्ययन केंद्र (सीडीएमएस) द्वारा आयोजित गोष्ठी में शामिल विशेषज्ञों ने नियमों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत को रेखांकित किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेश वर्मा ने कहा, “हमारे देश में आपदा से निपटने के लिए नियम बनाए गए हैं। आवश्यकता इस बात की है कि एक ही समय में एक से अधिक आपदाओं के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए इन नियमों का जमीनी स्तर पर कड़ाई से पालन कराया जाए।”
डिजिटल गोष्ठी का आयोजन कराने के लिए सीडीएमएस की भूमिका को स्वीकार करते हुए वर्मा ने कहा कि एक से अधिक आपदा आने की स्थिति में हमें सामुदायिक स्तर पर भी तैयार होना होगा।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के विशेषज्ञों समेत अन्य लोगों ने भी गोष्ठी में अपने विचार रखे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News